Dehradun News : ओडिशा के गोलकीपर तैंजीन को मैच खेलने के दौरान आया हार्ट अटैक, हुई मौत, खिलाडियों ने दी श्रद्धांजलि

राजधानी दून में 40 प्लस नेशनल एपीएफए गोल्ड कप चैंपियनशिप चल रहा है। वहीं इस चैंपियनशिप के दौरान मैच खेल रहे ओडिशा के खिलाड़ी तैंजीन टोकदेन का दिल का दाैरा पड़ने से निधन हो गया। बता दे कि तैनजीन् बीते कई सालों से फुटबाल खेल रहे थे और अपनी टीम के लिए गोल कीपिंग करते थे। 44 वर्षीय तैंजीन की बेहतरीन गोल कीपिंग की वजह से ही टीम ने चार मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

वहीं सोमवार को क्लेमेंटटाउन के तिब्बती स्कूल के मैदान में सुबह पोटला इलेवन ओडिशा और गेंगचुपा एफसी दिल्ली के बीच लीग मुकाबला खेला जा रहा था। इसी दौरान ओडिशा टीम के गोल कीपर तैंजीन टोकदेन के सीने में दर्द होने लगा।

इसके बाद उन्हें मैदान में ही ऑक्सीजन लगाई गई, फिर भी उनके सीने का दर्द बढ़ता गया। इसलिए उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं तैंजीन की मौत की खबर सुन कर मैदान में शोक की लहर फैल गई। जहाँ मौके पर मौजूद खिलाड़ियों ने मैदान से ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बताया जा रहा है कि इससे पहले मैदान में एफसी हिमाचल और ढूंडूलीप लिजेंड एफसी देहरादून के बीच मैच खेला हुआ। इसमें देहरादून की टीम ने 5-0 के स्कोर से मुकाबला जीत लिया। जबकि दूसरा मैच डेकलिंग एससी उत्तराखंड और क्लमेंटटाउन लिजेंड देहरादून के बीच खेला गया।

वहीं इसमे उत्तराखंड की टीम ने देहरादून की टीम को 2-1 से हराया। फिर यहाँ तीसरा मैच पोटला इलेवन ओडिशा और गेंगचुपा एफसी दिल्ली के बीच खेला गया था। इसमें ओडिशा की टीम ने 8-3 से जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *