Dehradun : राजधानी देहरादून के कुआँवाला ग्राम में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गई। जहाँ कृष्ण जन्म के दूसरे दिन मंगलवार को शिव शक्ति सेवा समिति और उसके संयोजक अजय वालिया ने द्वितीय हांडी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं व स्थानीय लोग शामिल हुए। इस मौके पर महिलाओं और युवाओं की टीम ने अलग अलग हांडी फोड़कर जश्न मनाया। जिन्हें पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान महिलाओं ने काफी जोश के साथ इस हांडी फोड़ कार्यक्रम में भाग लिया, और एक बार में मटकी फोड़ीं। वहीं दूसरी तरफ गांव के युवाओं की दो टीमें शामिल हुई। दोनों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। जिसमें बजरंग दल टीम ने हांडी फोड़कर प्रतियोगिता को जीता। इसके बाद महिला टीम और युवा टीम को दो दो हज़ार रुपए के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गांव की बालक बालिकाओं द्वारा किए गए नृत्य प्रदर्शन के लिए उन्हें मेडल दिए गए।
वहीं इस मौके पर इंद्र देव भी प्रसन्न दिखे और बारिश के बीच लोगों ने झूमते गाते और कृष्ण और बजरंगबली के नारे लगाते कार्यक्रम समाप्त किया। वहीं मंच का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता देवी दयाल जी ने किया। साथ ही बजरंगबल दल के युवाओं ने अपना पूरा सहयोग दिया।
इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग जैसे किसान सेवा समिति के अध्यक्ष अर्जुन गुनियाल, रिंकू भट्ट, विक्रम घलें, प्रदीप नैनवाल, मुकेश भंडारी, राम कुमार कांनोजिया, रुकमणि देवी, बाल कृष्ण शर्मा समेत अन्य भी शामिल हुए।