Dehradun News: देहरादून एक्स्प्रेस रेलवे ट्रैक पर रखें सरिया के ऊपर चढ़ी, बड़ा हादसा होने से टला

प्रदेश में एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। जहाँ काठगोदाम से देहरादून आ रही 14119 देहरादून एक्सप्रेस के ट्रैक पर 15 फीट लंबे सरिया रखा था जिसमें ट्रेन चढ़ गई। वहीं जब इंजन के नीचे तेज आवाज आई और चिंगारी उठी तो लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

बताया जा रहा है कि, देहरादून एक्सप्रेस गुरुवार सुबह 4:30 बजे काठगोदाम से देहरादून आ रही थी। जब ट्रेन देहरादून स्टेशन से पहले डोईवाला और हर्रावाला के बीच पहुंची लोको पायलट अनुज गर्ग को इंजन के नीचे तेज आवाज सुनाई दी। खतरे का अंदेशा होने पर उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद उन्होंने अपने असिस्टेंट के साथ नीचे उतरकर देखा तो इंजन के नीचे करीब 15 फीट लंबा और तीन सूत मोटा सरिया पड़ा मिला।

हालांकि, किसी तरह इस सरिये को निकालकर किनारे किया गया और ट्रेन सुरक्षित वहां से देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई। जिसके बाद इस मामले की साथ की सूचना उच्च अधिकारियों को देने के साथ ही आरपीएफ को भी दी गई। जबकि रेलवे ने डोईवाला कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

गौरतलब, बीते कुछ दिनों में देशभर में कई स्थानों पर ट्रेन पलटाने की साजिश के तहत सिलिंडर, ड्रम आदि रेलवे लाइन पर मिले हैं। जिससे मार्ग को अवरुद्ध करने की साजिशें हुई हैं। वहीं अब इस घटना पर जीआरपी और पुलिस अलर्ट हो गए हैं। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि जहां पर ये घटना हुई वहां आसपास निर्माण भी चल रहा है।

इस घटना को देख दो कारण नज़र आ रहे हैं, जिसमें पहला कारण यह कि कुछ लोग सरिया लेकर जा रहे हों और एक सरिया ट्रैक पर छूट गया हो। दूसरा कारण ये हो सकता है किसी ने सरिया को जानबूझकर वहां रखा हो। हालांकि, अब पुलिस और जीआरपी ने पूरी गहनता से जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *