उत्तराखंड में इस बार दो दिन दीपावली मनाई जाएगी। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने एक नवंबर को दिवाली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें कि इस साल दो तिथियों की वजह से दिवाली को लेकर संशय बना हुआ है। इससे पहले 31 अक्तूबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। वहीं एक नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की जा रही थी। जिसके चलते आजी धामी सरकार ने एक नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है।
आपको बता दे कि इस बार दीपावली पूजन को लेकर उत्तराखंड में भारी भ्रम है। एक तरफ जहां पंचपुरी हरिद्वार के ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि दीपावली पूजन के लिए प्रदोष काल, निशीथ काल, महा निशीथ काल और स्वाति नक्षत्र केवल 31 अक्तूबर की रात्रि में उपलब्ध हैं। इसलिए दीपावली 31 को मनाई जाएं। दूसरी तरफ, चारधाम में एक नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी।