देश का एक और जवान स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान हो गया। बताया जा रहा है कि बीते दिन जम्मू-कश्मीर में डोडा के अस्सर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को धूल चटाते हुए उत्तराखंड के कैप्टन दीपक सिंह बलिदान हो गए। बता दे कि कैप्टन दीपक सिंह वीर भूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले थे।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कैप्टन दीपक सिंह के देश के लिए बलिदान होने पर गहरा दुख प्रकट किया। सीएम धामी ने अपने उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखंड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को कोटिशः नमन। मां भारती की सेवा में आपका ये बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा। साथ ही उन्होंने लिखा मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दे और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
दूसरी तरफ देश के लिए अपनी जान को बलिदान करने वाले कैप्टन दीपक सिंह को पुलिस मुख्यालय में भी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान डीजीपी अभिनव कुमार और मुख्यालय के स्टाफ ने मिलकर उनको पुष्पांजलि अर्पित की । वहीं डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि कैप्टन दीपक सिंह का यह सर्वोच्च बलिदान देश ही नहीं उत्तराखंड पुलिस परिवार के लिए भी अपूरणीय क्षति है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दुःखद क्षण में समस्त उत्तराखंड पुलिस परिवार कैप्टन दीपक सिंह के पिता महेश सिंह के साथ खड़ा है।