Election: चुनाव प्रबंधन समिति की हुई बैठक, दुष्यंत गौतम ने कही ये बात…

उत्तराखंड में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा तेजी के साथ तैयारियों में जुटीं हुई है। वहीं चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय में भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य नेतृत्व में रहे राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि अमृतकाल में हमारी यह जीत 2047 के विकसित भारत की नींव रखेगी। इसके साथ ही नए रिकॉर्ड के सभी लोगों ने साथ लगातार जीतने का संकल्प लिया।

बता दे कि प्रदेश कार्यालय में हुई इस बैठक में समिति के सभी 38 विभागों के प्रमुख एवं सह प्रमुखों के साथ पार्टी नेतृत्व ने चुनावी रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की। वहीं दुष्यंत गौतम ने इस दौरान आह्वान किया कि पहले हम पहचान बनाने के लिए चुनाव लड़े, इसके बाद दूसरे नंबर पर आने के लिए, फिर अंत में जीतने के लिए और अब हमें नए रिकॉर्ड के साथ लगातार जीत हासिल करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

इसके अलावा गौतम ने कहा कि ये चुनाव 2047 के विकसित भारत की नींव रखने के लिए , दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए और जाति और पंथ विहीन समाज खड़ा करने के लिए, प्रत्येक क्षेत्र में विश्व का सिरमौर बनने के लिए हैं। वहीं इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने समिति के सभी सदस्यों को उनके विभागों से जुड़े चुनावी कार्यों को लेकर पूरी तरह से जानकारी दी।इसके अलावा उन्होंने सदस्यों को 4,5 और 6 मार्च को होने वाले कार्यक्रमों, युवा मोर्चा के कार्यक्रमों, नव मतदाताओं को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम पर अलग-अलग चर्चा कर उनका मार्गदर्शन भी किया।

बैठक के संचालन प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट के अलावा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, नेहा जोशी दीप्ति रावत, सौरभ थपलियाल समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *