उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी ताकत के साथ जीत हासिल करने का प्रयास कर रही हैं। वहीं इसी बीच अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 10 मार्च के बाद उत्तराखंड का राजनीतिक दौरे पर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनके 9 या 10 मार्च तक आने की संभावना जताई जा रही थी, वहीं अब राजनीतिक व्यस्तता के चलते समय तय नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय चुनाव समिति 10 मार्च तक प्रदेश में लोक सभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया में व्यस्त रहेगी। वहीं अब नड्डा प्रत्याशियों की सूची फाइनल होने के बाद उत्तराखंड आएंगे। बताया जा रहा है कि पार्टी चाहती है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लोस चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले एक दौरे पर आए।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पार्टी ने जेपी नड्डा के तीन कार्यक्रम तय किए हैं। उनका पहला कार्यक्रम हल्द्वानी में होगा, जहां बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों का सम्मेलन होगा। दूसरा कार्यक्रम हरिद्वार में होगा, जहां चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक रखी गई है। इसके अलावा तीसरा कार्यक्रम देहरादून में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के तौर पर किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में बीजेपी सरकार हरिद्वार और गढ़वाल लोस सीट पर 10 मार्च तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।