राजधानी देहरादून में आज सोमवार सुबह भीषण अग्निकांड हो गया है। बताया जा रहा है कि दून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में भीषण आग लगने से 22 झोपड़ियां में जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह बताई जा रही है कि मजदूर यहां तांबा जला रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।
सोमवार सुबह खुड़बुड़ा मोहल्ला में भीषण आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। इस दौरान एक प्लॉट में टिन शेड से बनी 22 झुग्गी झोपड़ियां आग में जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले मज़दूर जब तांबा जला रहे थे। उसी समय ये हादसा हुआ।
हालांकि, गनीमत की बात यह रही कि आग के फैलने से पहले ही सभी बच्चे और यहां रहने वाले लोग बाहर निकल गए। वहीं झोपड़ी में रखे आठ नौ छोटे-बड़े सिलिंडर भी फट गए। वहीं क़रीब एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू पाया। बताया जा रहा है कि इस झुग्गियों में 22 से 23 परिवार रहते है जो कूड़ा बीनने का काम करते हैं। जहाँ आज सुबह कुछ लोग तार जलाकर उसने से तांबा निकाल रहे थे। तभी ये हादसा हुआ।
वहीं आठ-नौ सिलिंडर एक साथ फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची। वहीं इस दौरान आग बुझाने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत ये रही कि इस हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।