Good News : अब देहरादून एयरपोर्ट से संचालित होगी 25 हवाई उडाने, जारी हुआ शेड्यूल…

उत्तराखंड में पर्यटन सीजन आने वाला है वहीं अब प्रदेश में पर्यटकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो रहा है। पर्यटकों के आगमन को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। इसी के चलते अब देहरादून से हवाई सेवा को विस्तार मिलने जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब ग्रीष्मकाल में देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए 25 हवाई उड़ानें संचालित की जाएंगी। जिसको लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने नई समय सारिणी भी जारी कर दी हैं। शीतकाल के मुकाबले अब सात उड़ानें बढ़ा दी गई हैं। यह ग्रीष्मकालीन समय सारिणी 31 मार्च से प्रभावी हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार बता दे कि देहरादून जॉलीग्रंट एयरपोर्ट से दिल्ली, मुबंई, अहमदाबाद ,जयपुर , हैदराबाद, अमृतसर, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, हिसार के लिए फ्लाइट संचालित हो रही हैं। वहीं राज्य के भीतर भी फ्लाइट संचालित हैं। पर्यटन के सीजन के चलते यात्रियों की बढ़ती संख्या को देख ग्रीष्मकालीन समय सारिणी में सात फ्लाइट बढ़ा दी गई है। जिससे बाहर जाने वाले और बाहर से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। हालांकि, वर्तमान में प्रतिदिन 18 उड़ानें संचालित हो रही हैं।

आपको बता दे कि इसमें एलाइंस एयरलाइंस की चार फ्लाइट, फ्लाइबिग एयरलाइंस की एक और विस्तारा एयरलाइंस की दो उड़ानें संचालित हो रही हैं। वहीं ग्रीष्मकालीन समय सारिणी में पिथौरागढ़ के लिए देहरादून एयरपोर्ट से प्रतिदिन फ्लाइट संचालित की गई हैं। जबकि पंतनगर के लिए सप्ताह में चार दिन फ्लाइट संचालित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *