Haldwani: नशे का कारोबार करता था पूरा परिवार, पुलिस ने पकड़ा 32.36 ग्राम स्मैक के साथ…

हल्द्वानी से पुलिस ने एक परिवार का पर्दाफ़ास किया है जोकि लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा था। वहीं इस परिवार के दो सदस्यों को नशे के इंजेक्शन के साथ जेल भेजा जा चुका है। बताया जा रहा है कि एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने मंगलवार को गफूर बस्ती निवासी युवक को 32.36 ग्राम स्मैक के साथ हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। ये युवक यूपी के बहेड़ी से स्मैक खरीदकर लाया था। वहीं इस आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार स्मैक तस्करी की सूचना मिलने पर मंगलवार दोपहर एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस सादी वर्दी में रेलवे स्टेशन मे तैनात थी। वहीं इसको लेकर एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि उन्होंने चेकिंग के दौरान वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती निवासी शोएब सिद्दीकी (25) को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 32.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

वहीं पुलिस ने जब पूछताछ कि तो युवक ने बताया कि वह अपने क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ बरेली जिले के बहेड़ी से स्मैक खरीदकर ला रहा था। वहीं पुलिस ने इस पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 1.61 लाख रुपये बताई है। वहीं अब पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

वहीं इसके अलावा पुलिस ने बताया कि इस आरोपी का बड़ा भाई अमन भी पिछले हफ्ते नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था। जोकि वर्तमान में हल्द्वानी जेल कैद है। यही नही उसकी बड़ी बहन भी नशे के इंजेक्शन बेचती पकड़ी गई थी। लेकिन जमानत पर वह जेल से बाहर आ चुकी है।

पुलिस की टीम में एसआई वीरेंद्र चंद, सिपाही भूपेंद्र जेष्ठा, दिलशाद अहमद, चंदन नेगी और हेड कांस्टेबल ललित कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *