हल्द्वानी के तीनपानी इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही हैं। जहाँ ससुराल में पत्नी से कहासुनी होने पर एक गुस्साए युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इसके बाद ससुराल वालों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे एसटीएच अस्पतालमें भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि युवक को हालत गंभीर होने की वजह से आइसीयू में रखा गया है। वहीं पुलिस युवक का बयान दर्ज कर जांच में लग गई है।
जानकारी के अनुसार नीलांचल कॉलोनी निवासी इस युवक की शादी महज चार महीने पहले तीनपानी क्षेत्र से हुई थी। वहीं अस्पताल में भर्ती युवक ने पुलिस को बताया कि छह दिन पहले उसकी मां की तबीयत खराब हुई थी। इस दौरान जब उसकी मां ने पत्नी से दाल बनाने को कहा तो इस पर पत्नी नाराज होकर अपने कमरे में जाकर बैठ गई। इसके बाद पत्नी ने अपने मायके फोन कर अपने भाई को बुला लिया और उसके साथ चली गई। वहीं युवक पिछले तीन दिन से पत्नी को मनाने के लिए ससुराल के चक्कर काट रहा था।
वहीं बीते शनिवार दोपहर एक बजे करीब वह पत्नी को लेने उसके मायके गया था लेकिन उसने आने से मना कर दिया। वहीं युवक ने बताया कि साले ने उसके साथ मारपीट की। फिर उसने बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़ककर आग लगा ली। वहीं इस मामले को लेकर कोतवाल उमेश कुमार मलिक का कहना है कि युवक ने अपने ऊपर खुद आग लगाई है। घायल युवक और उसकी पत्नी के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं इस युवक की हालत नाजुक है। डॉक्टरों ने बताया है कि वह करीब 50 प्रतिशत झुलस गया है।