Haldwani murder : पति ने पहले गला घोंटकर पत्नी की हत्त्या की,फिर थाने पहुँच पुलिस के सामने कबूला जुर्म- सर, मैं हत्या करके आया हूं….

हल्द्वानी के बिंदुखत्ता क्षेत्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ विवाद के बाद उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। लेकिन इसके बाद वह आरोपी थाने पहुंचा। और खुद पुलिस को वारदात की जानकारी दी। वहीं उसकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के घर पहुंची। साथ ही शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि मृतका आरोपी की दूसरी पत्नी थी। वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बिंदुखत्ता के रावतनगर द्वितीय निवासी आरोपी गोविंद मेहता एक मैकेनिक है। बीते सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे उसका अपनी पत्नी ललिता (38) से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। वहीं ये विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर गोविंद ने चुन्नी से ललिता का गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि, इसके बाद हत्यारा गोविंद खुद थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

इसके अलावा, सीओ नितिन लोहानी और कोतवाल डीआर वर्मा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहाँ से उन्होंने शव को कब्जे में लिया। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. पुनीता ने घटनास्थल से सैंपल एकत्रित किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहली पत्नी से तलाक के बाद कपकोट (बागेश्वर) निवासी ललिता से दो वर्ष पूर्व ही दूसरी शादी की थी। जबकि ललिता के पहले पति की मौत हो गई थी।

बताया जा रहा है कि गोविंद के पहली पत्नी से दो बेटे हैं जबकि मृतका की पहले पति से एक बेटी है। वहीं हल्द्वानी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया है।दूसरी तरफ सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मृतका के पिता हर सिंह कोरंगा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गोविंद, उसके पिता उम्मेद सिंह और माता चंद्रा देवी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में लग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *