हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से पिछले दिनों दो छात्राओं के लापता होने से हंगामा मचा हुआ था। वहीं अब दोनों की बरामदगी के बाद पुलिस को राहत मिली थी कि इसी बीच थाना क्षेत्र से एक और बेटी लापता हो गई। जहाँ पांच दिन पहले लापता हुई किशोरी की गुमशुदगी पुलिस ने दर्ज कर ली है। वहीं लापता हुई बेटी का एक और मामला आने के बाद पुलिस के सामने फिर चुनौती है।
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी को शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा कि उनकी पुत्री 20 जून को दोपहर तीन बजे घर से बिना बताएं कहीं चली गई। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। वहीं इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि मूल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और हाल निवासी इंदिरानगर नूरी मस्जिद बनभूलपुरा निवासी युवक उनकी बेटी को भगाकर ले गया है।
इसके अलावा महिला का यह भी कहना है कि उसकी पुत्री अपने साथ घर में रखे 45 हजार रुपये और अन्य सामान भी अपने साथ ले गई है। दूसरी तरफ पुलिस पिछले कई दिनों से लापता दो नाबालिग की बड़ी मुश्किल से बरामदगी कर पाई थी। जबकि अब बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक बच्चियों के लापता होने से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। अब इस मामले को लेकर पुलिस ने जल्द किशोरी को खोजने का दावा किया है।