Haldwani News : सांसद अजय भट्ट के सामने विधायक और डीएम की हुई नोकझोंक, जाने क्या थी वजह…

हल्द्वानी सर्किट हाउस में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक के दौरान विधायक और डीएम के बीच बहस छिड़ गई। बताया जा रहा है कि गौला नदी में चैनलाइजेशन का काम सिंचाई विभाग को दिए जाने को लेकर लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट की ओर से आपत्ति जताई गई। जिसके बाद डीएम वंदना सिंह ने भी विधायक को जवाब देते हुए खरीखरी सुना दी। वहीं डीएम ने विधायक से कहा कि आप ही जहां से कहेंगे वहीं से काम करा देंगे।

बस फिर विधायक ने जवाबबाजी शुरू कर दी और कहा कि मैं क्यों चाहूं किसी को, मैं तो काम चाह रहा हूं। वहीं डीएम ने कहा कि आप आरोप लगा रहे हैं। विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि, मैं आप पर बिल्कुल आरोप नहीं लगा रहा हूं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस छिड़ गई। बता दे कि दिलचस्प बात यह रही कि विधायक और डीएम की यह नोकझोंक तब हो रही थी जब सांसद अजय भट्ट दोनों के बीच में बैठकर कोई पर्चा पढ़ रहे थे। उनके दोनों तरफ विधायक और डीएम बैठे थी। हालांकि, जब बहस ज्यादा ही बढ़ने लगी तो सांसद ने हस्तक्षेप किया जिसके बाद दोनों की बहस पर विराम लगा।

वहीं फिर सांसद भट्ट ने अधिकारियों से केंद्र सरकार की योजनाओं को गंभीरता से लेकर त्वरित गति से काम करने को कहा। साथ ही कहा कि जनता के लिए जो भी योजनाएं बनाएं उसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से दी जाएं। इसके अलावा उन्होंने कार्य में ढिलाई और गलत सूचनाएं देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। बैठक के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ जिले में बाढ़, जलभराव एवं आपदा राहत कार्यों की जानकारी भी ली। जबकि डीएम वंदना सिंह से बैठक कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण लिया जाए।

वहीं डीएम ने सांसद अजय भट्ट को बताया कि जिले में आपदा प्रभावितों को चेक के माध्यम से धनराशि दे दी गई है। साथ ही आपदा में क्षतिग्रस्त भवन, सड़क, पेयजल व विद्युत लाइनों की मरम्मत कराई जा रही है। इसके अलावा सांसद ने दीनदयाल उपाध्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, कौशल विकास, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा जैसी योजनाओं की भी जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *