Haldwani Traffic plan: हल्द्वानी जाने वाले जरूर देख लें ये रूट प्लान, तीन नवंबर तक शहर में रहेगी भारी वाहनों पर पाबंदी, जाने ट्रैफिक प्लान…

हल्द्वानी शहर जा रहे है तो घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर देख ले। क्योंकि पुलिस ने दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के चलते यहाँ पर रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है। जोकि आज 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान यहाँ भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक वर्जित रहेगा।

ये हैं पूरा रूट प्लान

1- बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ जाने वाली सभी वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से नरीमन तिराहा होते हुए जाएगी

2- रामपुर रोड से पहाड़ी क्षेत्र जाने वाले सभी वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होंगे और तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास से नरीमन तिराहा से गंतव्य के लिए जाएंगे।

3- रामपुर रोड पर वाहनों के दबाव के चलते गाड़ियों को पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मंदिर तिराहा से कालाढूंगी से जाएंगे।

4- कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन लालडांठ तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कालटैक्स तिराहा से अपने गंतव्य की तरफ जाएंगे।

5- पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाले सभी वाहन नरीमन तिराहा से गौला बाईपास और कॉलटैक्स, हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जाएंगे।

6- रामनगर, बाजपुर और कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से रूसी वन होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

यातायात दबाव पड़ने पर ये होगा रूट प्लान

1- यदि काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक हुआ तो शाम पांच बजे से नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होकर कालाढूंगी की तरफ से अपने गंतव्य जाएंगे।

2- वहीं अल्मोड़ा, रानीखेत और कैंचीधाम से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनो को भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा से नंबर वन बैंड ज्योलीकोट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होकर कालाढूंगी से गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *