Hanuman jayanti 2024: राजधानी दून में हनुमान जयंती पर जगह जगह शोभा यात्राओं और सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम होंगे आयोजित, भक्तों में उत्साह

उत्तराखंड में आज हनुमान जयंती को खूब उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। वहीं खासकर राजधानी देहरादून में तो लोगों मे खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इस शुभ अवसर पर जगह जगह शोभा यात्राओं और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सभी भक्त भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। मंदिरों को फूलों से सजाया गया है। भक्त अपने श्रद्धा के अनुसार लंगर पर भंडारे का आयोजन कर रहे है।

वहीं राजधानी दून में स्थित झाझरा के श्रीबालाजी धाम में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सवा 11 मन का लड्डू बनाकर भोग लगाया जाएगा। साथ ही यहां हनुमानजी को सोने का चोला चढ़ाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ दून के श्रीपृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में हनुमानजी की पूजा की जाएगी।

साथ ही मंदिर में विराजमान पंचमुखी सिंदुरिया हनुमानजी को चांदी का चोला चढ़ाया जाएगा। और भगवान् को 51 किलो तिरंगा लड्डू का भोग लगाया जाएगा। वहीं प्रेमनगर के श्रीसनातन धर्म मंदिर में हनुमान जी को नया चोला पहनाने के बाद बेसन और बूंदी के लड्डू का भोग लगाया जाएगा।

वहीं हनुमान जन्मोत्सव पूर्व संध्या पर दून के अलग अलग मंदिरों में सुंदरकांड पाठ और पूजा अर्चना की गई। और भक्तो को प्रसाद बांटा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *