Haridwar News: हरिद्वार में पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में लगी गोली, पहले भी जेल जा चुका बदमाश

हरिद्वार-देहरादून पुलिस की शनिवार देर रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। जहाँ चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं फिर काउंटर फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि देहरादून पुलिस एक संदिग्ध कार का पीछा करते हुुए रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ आगे बढ़ी। साथ ही पुलिस ने इसकी सूचना हरिद्वार पुलिस को भी दी। जिसके बाद शांतरशाह चौकी क्षेत्र में आरोग्यम के पास बहादराबाद पुलिस की ओर से चेकिंग शुरू की गई। चेकिंग के दौरान वहां आई पुलिस को देखते ही बदमाश भागे। फिर दोनों जिलों की पुलिस ने कार का पीछा शुरू किया, जिसपर कार में सवार तीन व्यक्तियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी।

जिसमें पुलिस की ओर से फायरिंग पर एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड सहारनपुर के पैर में गोली लग गई। जबकि दो बदमाश गुल्लू और गुलफाम मौके से फरार हो गए। पुलिस दोनों फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।

दूसरी तरफ, घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल बदमाश पहले भी आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं में उत्तरप्रदेश व देहरादून और हरिद्वार में जेल जा चुका है ।

वहीं पुलिस ने मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, खोखा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं। वहीं, जब घायल बदमाश की तलाशी की गई तो उसके पास से दो जिंदा कारतूस व सोने की चेन और सोने अंगूठी बरामद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *