Haridwar News : ज्वालापुर क्षेत्र में दिनदहाड़े की बुजुर्ग महिला की हत्या, पुलिस जांच में जुटीं

प्रदेश में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वहीं हरिद्वार के ज्वालापुर से खबर आ रही हैं कि यहाँ पर दिनदहाड़े घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि हत्या उस समय की गई जब परिवार के सभी लोग गंगा स्नान करने के लिए गए हुए थे।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने मौके से घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग महिला के सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई है। इसके बाद अब पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दूसरी तरफ एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मृतक अर्चना (63) पत्नी स्व. उमाकांत निवासी चाकलान ज्वालापुर घटना के समय घर पर अकेली थीं। साथ ही बताया कि प्रथमदृष्टया चोरी की घटना नहीं लग रही है। वहीं अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी चीजें स्पष्ट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *