उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे। जहाँ उन्होंने हरकी पौड़ी पर विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया। साथ ही राज्यपाल गंगा आरती में भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने माँ गंगा से देश-प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें गंगा पूजन का अवसर मिला है।
वहीं राज्यपाल गुरमीत सिंह जब हरकी पौड़ी पहुंचे तो, इस मौके पर श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज झा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, प्रचार सचिव शैलेश मोहन ने उनका अंगवस्त्र और गंगाजलि आदि भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर उनके साथ जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।