राजधानी देहरादून में मंगलवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश के बीच बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। भारी बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों पर पानी के तालाब बन गए। वहीं इस दाैरान चंद्रबनी क्षेत्र में बरसाती नाले में तेज पानी का बहाव आने से उसमें स्कूल से लाैट रहे दो बच्चे बह गए।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। मौके पर पहुँच टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और दोनों बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। बताया जा रहा है कि यह दोनों शांति विहार के रहने वाले थे।
गौरतलब, भारी बारिश होने पर राजधानी में सड़कों पर पानी का सैलाब देखने को मिलता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।