प्रदेश में बीती रात भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग के फाटा में बड़ा हादसा हो गया। जहाँ बारिश के कारण गदेरे में आए मलबे में चार मजदूर दब गए और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग नेपाल के थे। वहीं शवों को डीडीआरएफ की टीम रुद्रप्रयाग लेकर गई।
हादसे के बारे में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे जोरदार बारिश के कारण फाटा हेलीपेड के पास खाट गदेरे में चार लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही टीम घटना स्थल पहुंची। इसके बाद टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान वहां चार लोग मलबे में दबे दिखे जिन्हें तुरंत वहां से निकाला गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि चारों की जान जा चुकी थी।
ये थे वो चार नेपाली मजदूर
- तुल बहादुर पुत्र हरका बहादुर निवासी ग्राम सीतलपुर पोस्ट बुरवा बाजार थाना बुरवा बाजार जिला चित्तोन आंचल नारायणी।
- पूरन नेपाली ।
- किशना परिहार ।
- दीपक बुरा निवासी जिला दहले आंचल करनाली नेपाल।