IIT Roorkee: आईआईटी की मेस में चूहों की चल रही दावत…, छात्रों के लिए बनी सब्जी की कढ़ाई और कूकर में कूदते दिखे चूहे, छात्रों ने मचाया हंगामा

देश के बड़े आईआईटी रुड़की कॉलेज की राधा-कृष्ण भवन की मेस में चूहों की मौज चल रही हैं। जहाँ चूहें खाने के समान पर कूद रहे हैं। वहीं इस मेस में चूहे कढ़ाई, चावल, राशन आदि के ऊपर घूमते दिखे। छात्रों ने जब ये सब देखा तो मेस में हंगामा कर दिया। इसी के चलते 400 से अधिक छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा। वहीं आईआईटी के राधा कृष्ण मेस की यह चूहें वाली फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार को आईआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन मेस में हर रोज की तरह ही दोपहर का खाना बना हुआ था। जब आज छात्र खाना खाने पहुंचे। तो कुछ छात्रों ने किचन की तरफ देखा। जिसे देख वे चौँक उठे। उन्होंने देखा कि जिस कढ़ाई में सब्जी बनी हुई थी, उसमें दो चूहे कूद रहे हैं। इसके बाद उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और वहाँ पर मौजूद अन्य छात्रों को भी मौके पर बुलाया।

वहीं जब, सभी छात्र अंदर गए तो उन्होंने देखा जिस प्रेशर कुकर में चावल तैयार होना था, उसमें भी चूहा गोते लगा रहा था। यहीं नहीं बल्कि, किचन में रखी अन्य सामग्री में भी चूहे मिले। इस दृश्य को देख छात्र दंग रह गए। इसके बाद छात्रों ने चूहों वाला खाना खिलाया जाने को लेकर मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि देशभर का जाना माना संस्थान होने के बाद भी यहां साफ-सफाई नहीं रखी जाती है।

हंगामा करते हुए छात्रों ने संस्थान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जबकि यहाँ पर छात्रों की मेस के कर्मचारियों से बहस भी हो गई। मेस के कर्मचारी छात्रों को समझाते रहे लेकिन छात्रों जमकर हंगामा खड़ा कर दिया।

बताया जा रहा है कि दोपहर के समय मेस में 400 से अधिक छात्रों का खाना तैयार हुआ था। लेकिन जब छात्रों ने खाने में चूहा देखा तो किसी भी छात्र ने खाने को हाथ नहीं लगाया। जबकि, जिन छात्रों ने थोड़ा बहुत खाया ही था उन्होंने भी उल्टी कर दी। इस मामले को देख आईआईटी में हड़कंप मच गया। वहीं अब इस घटना की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *