Job Update: प्रदेश में योग प्रशिक्षितों की भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ी आगे, अब इस तिथि तक होंगे आवेदन

उत्तराखंड के योग प्रशिक्षितों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जो महाविद्यालयों में होने वाली भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने राजकीय महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति के लिए होने वाले आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। वहीं इसके बाद अब इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2024 तक  आवेदन कर सकते है। हालांकि इसके आवेदन की लास्ट डेट 23 मार्च 2024 तक थी। जिसे आगे बढ़ाकर 20 अप्रैल तक कर दिया गया है।

वहीं जानकारी के अनुसार नई शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के अंतर्गत, अब राज्य के राजकीय डिग्री कॉलेजो में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ ही स्वस्थ रहने के लिये योगाभ्यास भी कराया जाएगा। जिसके लिए विभाग ने आउटसोर्स के माध्यम से योग प्रशिक्षक के अस्थाई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। वहीं प्रदेश के 117 राजकीय महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति की जानी हैं। इस आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से होने वाली नियुक्ति के लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आवेदन किए जा रहे है।

बताया जा रहा है कि इन योग प्रशिक्षकों को आउटसोर्स के माध्यम से अस्थाई रूप नियुक्ति मिलेगी। जिसमें इन्हे 11 माह के लिये तैनाती दी जायेगी। इस दौरान इन्हें प्रत्येक दिन 300 रुपये प्रतिवादन अथवा अधिकतम 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी को रोजगार प्रयाग पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। वहीं इसमें पंजीकृत अभ्यर्थियों को एक पद के सापेक्ष तीन लोगों को विभाग द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *