Kanwar Yatra 2024 : कांवड़ियों को मिली सुविधा.., योगगनगरी रेलवे स्टेशन पर लगेगा विशेष बुकिंग काउंटर, 24 घंटे रहेगा ओपन…

प्रदेश में सावन शुरू होने के साथ ही कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं कांवड़ मेले को देखते हुए इस दौरान योगनगरी रेलवे स्टेशन पर बुकिंग के लिए एक विशेष काउंटर लगाया जाएगा। बता दे कि यह काउंटर 24 घंटे खुला रहेगा। साथ ही इस दौरान रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाएँ रखने के लिए आरपीएफ के 100 अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, इस संबंध में बुधवार को उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल डीआरएम राजकुमार सिंह ने योगनगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। साथ ही उन्होंने कांवड मेले के चलते स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरपीएफ के 100 जवान अतिरिक्त तैनात करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ बढ़ते ही स्टेशन पर बुकिंग के लिए एक विशेष काउंटर खोला जाएगा जो 24 घंटे खुला रहेगा।

वहीं दूसरी तरफ स्टेशन प्रबंधक एसके शर्मा ने बताया कि योग रेलवे स्टेशन से कांवड़ एक्सप्रेस भी संचालित होगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन 29 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगी। कांवड़ एक्सप्रेस का परिचालन 29 जुलाई से 2 अगस्त तक दिल्ली, 3 से 5 अगस्त तक बरेली और 6 से 19 अगस्त तक लखनऊ के लिए होगा। जोकि योगनगरी से शाम 8.35 पर हर दिन चलेगी। वहीं निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर अन्य सभी व्यवस्थाएं सही ढंग से बनाएँ रखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *