Kanwar Yatra 2024 : हरिद्वार डीएम के निर्देश..शहर में 27 जुलाई से दो अगस्त तक उच्च शिक्षण संस्थान भी रहेंगे बंद…

हरिद्वार में कांवड़ मेले में लगातार कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती जा रही हैं। वहीं इसे देखते हुए अब जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को भी बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। वहीं अब 27 जुलाई से 2 अगस्त तक डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि इससे पहले कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित किया गया था।

जहाँ 22 जुलाई को पहले सावन के सोमवार के साथ कांवड़ मेला शुरू होने पर ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने रूट डायवर्जन किया हुआ है। जहां जगह जगह रूटों के वाहनों के आवागमन का पूरा प्लान बनाया गया है। जबकि शहर के विभिन्न हिस्सों को जीरो जोन घोषित किया गया है। लेकिन कांवड़ मेला शुरू होने के साथ ही 23 जुलाई से पंचक लगा हुआ है, जो 27 जुलाई तक रहेगा।

वहीं अब प्रशासन का अनुमान है कि 27 जुलाई को पंचक खत्म होने पर कांवड़ यात्रा में नहीं आने वाले लोग भी आयेंगे। इसलिए यहां पर भीड़ अनियंत्रित भी हो सकती है। साथ ही इस दौरान आवागमन की सुविधा सुचारू नहीं होने की दशा में 27 जुलाई से ही स्कूलों के साथ उच्च शिक्षण संस्थानों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *