Kedarnath Bypoll 2024: भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव का।प्रत्यासी किया घोषित, पूर्व विधायक आशा नौटियाल पर जताया भरोसा…

उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव होने हैं। वहीं इसे लेकर बीजेपी ने रविवार को अपने प्रत्यासी की घोषणा कर दी है। जिसमें भाजपा ने पूर्व विधायक आशा नौटियाल को प्रत्याशी घोषित कर उनपर फिर से भरोसा जताया है। वहीं आशा बीजेपी से पहले भी विधायक रह चुकी हैं। जोकि वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्ष हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी अपने प्रत्यासी की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत को केदारनाथ सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने 13 दावेदारों में से मनोज को प्रत्याशी बनाया है। जहाँ आज सोमवार को मनोज रावत जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में नामांकन करेंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता समर्थन के लिए मौजूद रहेंगे। बता दे कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रत्याशी की घोषणा की। इससे पहले भी मनोज रावत ने पहली बार 2017 में केदारनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ा था जहाँ उन्हे जीत हासिल हुई। जबकि दूसरी बार 2022 विस का चुनाव हार गए।

यही नहीं, केदारनाथ सीट के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम हरीश रावत, गणेश गोदियाल, विधायक प्रीतम सिंह समेत अन्य नेताओं को पीछे छोड़ मनोज रावत ने टिकट पाने में बाजी मारी।

वहीं आज प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी मनोज रावत 28 अक्तूबर नामांकन करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, डॉ. हरक सिंह रावत समेत पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक व अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ रहेंगे।