उतराखंड की विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी भूषण ने शनिवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं अन्य अधिकारी व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
आपको बता दे कि केदारनाथ विधानसभा के चुनाव के इतिहास में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल पहली ऐसे उम्मीदवार बनीं है, जोकि सबसे अधिक मत से विजय हुई हैं। साथ ही तीसरी बार विधायक चुनीं गई आशा नौटियाल को ये दूसरी बड़ी जीत भी हासिल हुई है। जहाँ केदारनाथ विस में छह बार हुए चुनावों में पांच बार मतदाताओं ने महिला प्रत्याशी पर भरोसा जताया है।
इसमें वर्ष 2000 यानी उत्तराखंड के गठन के बाद से केदारनाथ विस क्षेत्र में हुए अब तक छह विधानसभा चुनावों में से पांच में महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। इस साल उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23,818 मत पड़े। जहाँ उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 5,626 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की।