प्रदेश में जल्द ही 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ होने वाला है। Vhinr अब इससे पहले खेल महाकुंभ का आयोजन होगा। इसे लेकर खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को एक अक्तूबर से इसे कराने के निर्देश दिए। साथ ही मंत्री ने बताया कि चंपावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए विभाग ने 264 करोड़ रुपए का अनुमानित बजट बनाया है। वहीं अब सरकार प्रयास कर रही है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के साथ ही महिला स्पोर्ट्स कालेज एवं खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करें।
वहीं गुरुवार को खेल निदेशालय में खेल विभाग की बैठक हुई। जिसमें खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए सरकार और विभाग पूरी तरह से तैयार है। जहाँ अब खेलों के लिए तिथि की घोषणा का इंतजार है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा और केंद्रीय खेल मंत्री से भी बात हुई है। वहीं राजीव गांधी स्टेडियम, राष्ट्रीय खेल होने तक खेल विभाग के अधीन रहेगा। साथ ही प्रयास किया जाएगा कि स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय खेल हों। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के विषय पर भी चर्चा हुई।
वहीं खेल मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं प्रोत्साहन योजना के लाभर्थियों को अवशेष छात्रवृत्ति का भुगतान डीबीटी के माध्यम से एक अक्तूबर तक कर दिया जाए। जबकि योजना के चयन ट्रायल्स हर साल शैक्षणिक सत्र के अनुसार अप्रैल एवं जून के बीच में किया जाए। साथ ही खेल विभाग पंजीकृत खेल संघों की सूची अपनी वेबसाइट में प्रदर्शित करें, जिससे खेल संघों की जानकारी प्राप्त की जा सके।
इस बैठक के दौरान विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक जितेन्द्र कुमार सोनकर, प्रभारी अपर निदेशक अजय कुमार अग्रवाल, शक्ति सिंह, नीरज गुप्ता, संजीव कुमार पौरी, राजेश मंमगाई, कमल कान्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।