उत्तराखंड लोवर पीसीएस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जहाँ सरकार ने पीसीएस के बाद अब उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) के पाठ्यक्रम में भी बदलाव कर दिया है। जहाँ उत्तराखंड से जुड़े दो प्रश्नपत्र जोड़े गए हैं। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने राज्य लोक सेवा आयोग को संशोधित परीक्षा पैटर्न भी भेज दिया है।
आपको बता दे कि, पिछले दिनों शासन ने आयोग को लोअर पीसीएस के 117 पदों पर भर्ती कराने का अधियाचन भेजा था। क्योंकि, इस परीक्षा के सिलेबस में बदलाव होना था, तो आयोग ने संशोधन भी भेजने को कहा। वहीं अब अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल की ओर से आयोग को भेजे गए नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार ही भर्ती होगी। वहीं आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि जल्द ही इसका विज्ञापन जारी किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, इसमें प्री परीक्षा सामान्य अध्ययन एवं सामान्य बुदि्ध परीक्षण पहले जैसे 150 अंकों की ही होगी, जिसके लिए दो घंटे का समय होगा। वहीं परीक्षा भी 150 अंकों की होगी, जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। जहाँ पहले इसकी मुख्य परीक्षा में 200-200 अंकों के दो पेपर होते थे, जिसे अब बढ़ाकर चार कर दिए हैं। इसमें सामान्य हिंदी का पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें दो घंटे में छह सवाल करने होंगे।
इसके अलावा, इसमें दूसरा निबंध का पेपर 100 अंकों का होगा, जिसके लिए दो निबंध लिखने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। जबकि तीसरा सामान्य अध्ययन प्रथम का पेपर होगा, जो 200 अंकों का होगा। जिसमें तीन घंटे में 20 सवाल करने होंगे। वहीं अंत में चौथा सामान्य अध्ययन-द्वितीय पेपर होगा, जिसमें 200 अंकों के 20 सवाल तीन घंटे में हल करने होंगे।
दूसरी तरफ, पहले इसमें इंटरव्यू 50 अंकों का होता था, जिसे अब 75 कर दिया गया है। यानी पूरी लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा 450 अंकों के बजाय 675 अंकों की होगी। इसमें आयोग बिना राज्य आंदोलनकारी आरक्षण ही इसका विज्ञापन भी जारी करेगा। शासन से इसके संबंध में निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई होगी।