प्रदेश के वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को एक बड़ी सौगात मिली है। बताया जा रहा है कि यहाँ पर अत्याधुनिक वायरोलॉजी लैब शुरू हो गई है। वहीं चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को तीन करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से बनाए गए इस लैब का शुभारंभ किया। वहीं अब इस लैब के बनने से उन मरीजों को फायदा मिलेगा, जिनके सैंपल जांच के लिए अन्य प्रदेशों को भेजे जाते थे। साथ ही मेडिकल कॉलेज की लैब में जल्द जांच होने से मरीजों को सैंपल रिपोर्ट के लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में लैब स्थापित होने से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों को रिसर्च करने में भी सुविधा मिलेगी।
इस दौरान मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज गढ़वाल क्षेत्र के साथ ही चारधाम यात्रा में भी मुख्य स्वास्थ्य केंद्र है। इसलिए कॉलेज में तमाम चिकित्सकीय उपकरण से लेकर स्थाई डॉक्टरों की तैनाती की गई है। वहीं अब मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक मशीनें स्थापित करके चिकित्सकीय सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। इस मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब स्थापित होने से तमाम वायरस की जांच यहां हो पाएगी। जिससे मरीजों को सैंपल की रिपोर्ट के लिए ज्यादा दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस कॉलेज की सभी लैबों को हाईटेक बनाया गया है। यहाँ पर कैथ लैब की भी स्थापना हो चुकी है, वहीं अब जल्द कार्डियोलॉजिस्ट की भी तैनाती की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत एवं माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर विभागाध्यक्ष डॉ. विनिता रावत ने कहा कि यहाँ पर वायरोलॉजी लैब की स्थापना के बाद अगर कभी नया वायरस की बीमारी का आउटब्रेक होता है, और वायरस का टाइप व सबटाईप पहचाना जाता हैं तो जांच में बहुत आसानी रहेगी।