उत्तराखंड में जल्द ही 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने वाला है। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं इसके बाद पीएम मोदी हल्द्वानी में उत्तराखंड के पहले खेल विश्वविद्यालय और चंपावत के लोहाघाट में पहले गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे।
आपको बता दे कि इसकी जानकारी खेल मंत्री रेखा आर्या ने दी। जहाँ उन्होंने गुरुवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। जिसमें उन्होंने तीव्र गति से राष्ट्रीय खेलों से संबंधित कार्य पूरे के निर्देश दिए हैं।
इस बैठक में मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में कोई लापरवाही न बरती जाए। साथ ही खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और भव्य आयोजन में कोई भी कमी न छोड़ी जाए। वहीं खेल विश्वविद्यालय और बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज की जमीन संबंधी जटिलताओं को एक सप्ताह में दूर करने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ, मुख्य सचिव को बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट के कार्य के लिए जल्द से जल्द बजट उपलब्ध कराने की बात कहीं।