New Course Add: उत्तराखंड मे अब शुरू होगा आयुर्वेद डायटीशियन कोर्स, प्रस्ताव शासन को भेजा..

उत्तराखंड में हेल्थ से जुड़े कई सारे कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। वहीं इसी कड़ीं में प्रदेश में पहली बार आयुर्वेद चिकित्सा में डायटीशियन कोर्स शुरू होने वाला है। जल्द ही युवाओं को इसकी सुविधा मिलेगी। इसको लेकर भारतीय चिकित्सा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। वहीं यहाँ से मंजूरी मिलने के बाद इसी सत्र से यह कोर्स शुरू किया जाएगा।

वहीं इस कोर्स को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह डायटीशियन कोर्स रोजगारपरक होगा। इस कोर्स को करने के बाद युवाओं को देश-विदेश में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद का शिक्षा की गुणवत्ता के साथ आयुर्वेद में नए कोर्स शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। बता दे कि प्रदेश में अभी तक आयुर्वेद विश्वविद्यालय स्तर पर भी डायटीशियन कोर्स नहीं है।

इसलिए अब परिषद ने इस कोर्स को शुरू करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा दिया है। जिसको लेकर उच्च स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है। वहीं परिषद के अनुसार विदेशों में आयुर्वेद डायटीशियन की काफी मांग होती है। इसके साथ ही वर्तमान में लोगों का निरोग रहने के लिए खानपान और दिनचर्चा में बदलाव के लिए आयुर्वेद पद्धति की तरफ बढ़ रहे है।

इसको लेकर सचिव आयुष डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि भारतीय चिकित्सा परिषद से आयुर्वेद डायटीशियन कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव मिला है। विचार विमर्श करने के बाद इस कोर्स को संचालित करने की अनुमति दे दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *