Petrol Diesel Price Down: आम लोगों को मिली राहत, इतना घटा पेट्रोल और डीजल का दाम…

देश में आगामी लोकसभा चुनाव सी पहले ही सरकार आमजन को बड़ी सौगाते दे रही है। इसी के चलते जहाँ अब केंद्र सरकार ने आम जनता को गैस सिलेंडर पर राहत दी है वहीं अब पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कटौती कर दी है। बताया जा रहा हैं कि केंद्र सरकार ने देशभर में 15 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कटौती हो गई है। इसके बाद अब उत्तराखंड सहित पूरे देश में नई दरे लागू हों गई।

मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने देशभर में शुक्रवार को ईंधन की नई कीमतें लागू कर दी हैं। वहीं इस नई कीमत के लागू होने के बाद अब देहरादून में पेट्रोल की कीमत 93.33 रुपये हो गई है वहीं डीजल 88.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यानी पेट्रोल के दाम में 2.02 रुपये और डीजल के दाम में 2.00 रुपये की कटौती हुई हैं।

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट भी 4 फीसदी कम कर दिया है। यहाँ पर पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता जबकि डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता हो गया है। यानी जयपुर शहर में 15 मार्च को पेट्रोल की कीमत 108.83 से घटकर 104.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर से घटकर 90.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *