संत समाज से आज बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वहीं उनकी मौत से पूरे संत समाज में शोक की लहर है। पायलट बाबा के निधन पर जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरी गिरी महाराज के निर्देश पर जूना अखाड़े की पूरे प्रदेश में स्थित सभी शाखाओं, आश्रमों और मुख्य पीठों पर शोक सभा व शांति पाठ का आयोजन किया जा रहा है। बता दे कि जूना अखाड़े ने तीन दिन का शोक घोषित किया है। इन तीन दिनों के दौरान पायलट बाबा की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ , हवन और विशेष पूजा अर्चना होगी।
आपको बता दे कि पायलट बाबा के नाम से मशहूर कपिल सिंह का जन्म बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक राजपूत परिवार में हुआ था। इनका पुराना नाम कपिल सिंह था। बाबा ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण की थी। इसके बाद उनका भारतीय वायु सेना में चयन हो गया। जहाँ वे विंग कमांडर के पद पर थे। अपनी ड्यूटी के दौरान वो 1962, 1965 और 1971 की लड़ाइयों में सेवा दे चुके हैं। जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।
वहीं बता दे कि बाबा बनने से पहले वो बॉलीवुड की फिल्म एक फूल दो माली में भी नज़र आए थे। जबकि पायलट बाबा बी टाउन की मशहूर अभिनेत्री मनीष कोयराला के आध्यात्मिक गुरु भी थे।