देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जल्द ही उत्तराखंड के दौरा करने वाली है। बताया जा रहा है कि 23 व 24 अप्रैल को राष्ट्रपति उत्तराखंड के दौरे पर रहेगी। इसी को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा हुई।
वहीं मंगलवार को सचिवालय में आयोजित इस बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के आगमन से पहले संबंधित विभाग सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ले। सुरक्षा के साथ ही सड़कों की व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, परिवहन व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के विभिन्न स्थानों पर सभी कार्यक्रमों में कोई भी गलती के बिना व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है।
इस बैठक के दौरान गृह विभाग ने राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, सचिन कुर्वे के मौजूद रहने के अलावा देहरादून, टिहरी व पौड़ी के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वर्चुअल रूप से शामिल हुए।