‘Proud moment’: उत्तराखंड की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने गोल्ड मेडल जीत किया प्रदेश का नाम रोशन…

उत्तराखंड की बेटियां आए दिन अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। वहीं प्रदेश की स्नो गर्ल के नाम से प्रसिद्ध मेनका गुंज्याल ने भी फिर से अपना जलवा दिखाया। मेनका ने तीसरी बार प्रदेश का नाम रोशन किया है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ओपन नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में मेनका गुंज्याल ने गोल्ड मेडल जीता है। यही नही बल्कि दो माह के भीतर तीसरी सफलता प्राप्त के बाद अब मेनका गुंज्याल उत्तराखंड ही नहीं हिमालयी राज्यों की पहली स्केयर बन गई है। वहीं मेनका को बधाई देने वालों का तांता लग रहा है।

जानकारी के अनुसार बता दे कि हिमाचल सरकार के पर्यटन विभाग ने 29-30 मार्च को हिमाचल प्रदेश में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की थी। जिसे जीभि/जलोरी पास घाटी में आयोजित किया गया। जीभि वेली पर्यटन विभाग ने हिमांचल सरकार के सहयोग से इसका आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विकास खंड के ग्राम पंचायत गूंजी की निवासी मेनका गुंज्याल ने भी प्रतिभाग किया। और अपना कमाल का प्रदर्शन दिखा ओपन नेशनल स्की चैंपियनशिप में उन्होंने वर्टिकल रेस में स्वर्ण पदक जीता हैं।

बता दे कि इससे पहले मेनका गुंज्याल दो नेशनल प्रतियोगिता में पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने 8- 9 मार्च को विंटर गेम्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओली में हुए नेशनल स्कीइंग माउंटेनिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। वहीं इससे पहले 22 से 25 फरवरी को भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित चतुर्थ खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कश्मीर के  गुलमर्ग में आयोजित नेशनल स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में गोल्ड पदक के साथ ही इसी प्रतियोगिता में उन्होंने स्कीइंग पर्वतारोहण वर्ट रेसिंग में रजक पदक अपने नाम किया था। दो माह के भीतर तीन नेशनल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करके मेनका गुंजल ने इस क्षेत्र में अपना नाम ऊँचा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *