भारतीय रेलवे बेरोजगार युवाओं के लिए बंपर भर्तियां लेकर आया है। जो युवा काफी समय से सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे हैं रेलवे उनके लिए बड़ा मौका लेकर आया हैं। बता दे कि भारतीय रेलवे ने 9 हजार से अधिक आरआरबी टेक्नीशियन पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी इक्छुक अभ्यार्थी आवेदन करना चाहते है वो 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बताया जा रहा है कि इसमें टेक्नीशियन भर्ती में कुल 9 हजार 144 वैकेंसी है। जिसमें 1092 वैकेंसी टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल और 8052 वैकेंसी टेक्नीशियन ग्रेड-III की निकली है। अभ्यार्थी आवेदन भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर जाकर कर सकते है। इस भर्ती के लिए अभ्यार्थी को ये योग्यता पूरी करनी होगी।
शैक्षिक योग्यता
बता दे कि जो भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन उम्मीदवारों 10वीं पास होने के साथ आईटीआई किया होना जरूरी है।
आयुसीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा भी निर्धारित हैं। जिसमें टेक्नीशियन ग्रेड-I पद के लिए 18 से 36 साल के, जबकि टेक्नीशियन ग्रेड-III पद के लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल निर्धारित की गई है। हालांकि वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी। जिसमें एससी/एसटी-5 साल ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर)-3 साल एक्स सर्विसमैन- 3 से 8 साल दिव्यांग उम्मीदवार- 8 से 15 साल तक की छूट मिल सकती हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से पिछड़े- 250 रुपये अन्य उम्मीदवार- 500 रुपये शुल्क देना हैं।वहीं बता दे कि रेलवे की टेक्नीशियन भर्ती प्रक्रिया तीन स्टेज की होती है। जिसमें सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, दूसरा डॉक्यमेंट वेरीफिकेशन और लास्ट में मेडिकल टेस्ट होगा।