उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आजकल उत्तराखंड दौरे पर आए हुए हैं। वहीं आज उपराष्ट्रपति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा करेंगे और परिसर में मां के नाम एक पौधा अभियान के तहत पौधरोपण भी करेंगे। प्रशासन ने उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए एम्स में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए यहाँ पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग का ट्रायल भी किया। एम्स प्रशासन का कहना है कि आज एक सितंबर को उपराष्ट्रपति एम्स में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही इस दौरान वह चिकित्सकों से भी संवाद करेंगे। अंत में पौधरोपण करेंगे।
वहीं शनिवार को सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में हुए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा सिर्फ एक और विकल्प नहीं है, बल्कि यह एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास यह नहीं है तो हमें अस्तित्व की चुनौतियों सामना करना पड़ेगा। टिकाऊ भविष्य के लिए यह जरूरी है।