Rishikesh Rafting : राफ्टिंग के शौकीनों का इंतजार हुआ खत्म…अब ऋषिकेश में सोमवार से उठाएं गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ…

ऋषिकेश में राफ्टिंग करने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। बता दे कि अब पर्यटक आगामी 23 सितंबर यानी सोमवार से गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसका निर्णय साहसिक खेल विभाग ने संयुक्त निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के आधार पर लिया है। हालांकि, अभी प्रथम चरण में तीन स्थानों पर राफ्टिंग की अनुमति मिली है। जबकि कुछ अन्य स्थानों पर राफ्टिंग के लिए एक बार फिर जलस्तर का आकलन करने के बाद एक सप्ताह में निर्णय लिया जाएगा।

बता दे कि गंगा में राफ्टिंग सत्र शुरू करने के लिए प्रशासन की ओर से संयुक्त निरीक्षण टीम गठित हुई थी। जिसने शुक्रवार को गंगा के जल स्तर का आकलन किया। इस दौरान रिवर राफ्टिंग तकनीकी समिति ने राफ्ट और क्याक से रेकी रन का आयोजन किया। वहीं समिति की आंकलन रिपोर्ट के आधार पर सोमवार से कुछ स्थानों पर राफ्टिंग शुरू करने की अनुमति दी गई है।

इसे लेकर वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि संयुक्त निरीक्षण टीम ने मरीन ड्राइव से शिवपुरी व ब्रह्मपुरी से निम बीच तथा खारास्रोत के बीच राफ्टिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है। वहीं अब सोमवार से इन स्थानों पर राफ्टिंग शुरू कर दी जाएगी।

जबकि अभी कुछ अन्य स्थानों पर एक बार फिर जल स्तर का आकलन किया जाएगा, और एक सप्ताह बाद निर्णय लिया जाएगा। इस संयुक्त निरीक्षण टीम में वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी जसपाल चौहान, सदस्य तकनीकी समिति अरविंद भारद्वाज, धर्मेंद्र नेगी, विजेंद्र बिष्ट, रामपाल भंडारी, ऋषि राणा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *