Roorkee fire accident: कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, दो घंटे बाद मिला आग पर काबू

रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में एक बड़ा आग हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहाँ कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही रुड़की और भगवानपुर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग के कारण यहाँ रखा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार यह भीषण अग्निकांड भगवानपुर क्षेत्र स्थित गागलहेड़ी मार्ग पर शाहिर निवासी चाचक चौक गागलहेड़ी रोड, भगवानपुर का कबाड़ का गोदाम में हुआ है। बीती देर रात यहाँ अचानक आग लग गई, जिसने विकराल रूप ले लिया और पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया।

वहीं मौके पर पहुँची रुड़की और भगवानपुर से दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं गोदाम स्वामी कहना है कि आग से लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया है। दूसरी तरफ भगवानपुर अग्निशमन प्रभारी केशव दत्त तिवारी ने बताया कि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है। वहीं इस दौरान हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *