Rudraprayag News: केदारघाटी में दो बेटों ने ली अपने पिता की जान, हत्या के बाद शव को भी जलाया, ताकि मिट जाए सबूत, बताई जान लेने की वजह..

केदारघाटी के बेडूला गांव से हत्त्या का ऐसा मामला सामने आया है जिससे सब हैरान रह गए। यहाँ पर दो बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है। इसके बाद दोनों ने शव को भी जला दिया। इसकी खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है। सभी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि, आखिर दोनों बेटों ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।

वहीं जब इस वारदात की सूचना पुलिस को मिली तो, पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है। जहाँ बेडूला गांव के बलवीर सिंह (52) के दो पुत्रों ने बुधवार रात्रि को उनके साथ मारपीट की और फिर हत्या कर दी थी। जबकि बृहस्पतिवार सुबह दोनों बेटे अपने पिता के शव को लेकर नदी किनारे ले गए और जला दिया। लेकिन नदी किनारे जब धुंआ उठता दिखा तो कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे, जिसपर दोनों भाई उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार किया।

बता दे कि, पुलिस की पूछताछ में दोनो ने जुर्म कबुलते हुए बताया कि उनके पिता बचपन से ही दोनों को खूब पिटाई करते थे, उनको कभी पिता का प्यार नही मिला। वो हर समय गुस्से में रहते थे दोनो को खूब पीटते थे। जिस वजह से उनकी माँ और बहन भी घर छोड़कर चली गई थी। उनके पिता बहुत गाली गलौच और मार पीट करते थे।

बताया जा रहा है कि आरोपी बेटों में से एक मुंबई में नौकरी करता है और तीन दिन पहले ही घर आया था। दोनों भाईयों का कहना है कि उनका पिता बचपन में उन्हें बहुत बेरहमी से पीटता था, जिस वजह से वह पिता को पसंद नहीं करते थे। वहीं किसी बात पर कहा सुनी होने पर उन दोनो ने अपने पिता को मार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *