Sachin tendulkar in Uttarakhand : उत्तराखंड में सचिन तेंदुलकर ने किया देश के पहले आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले प्लांट का उद्घाटन…

भारत में पहला आधुनिक टेक्नोलॉजी वाला प्लांट उत्तराखंड मे बना हैं। जिसका उद्घाटन करने देश के मशहूर पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड पहुँचे। बता दे कि सचिन तेंदुलकर ने प्रदेश की औद्योगिक नगरी रुद्रपुर में एक सोलर प्लांट का शुभारंभ किया। बताया जा रहा है कि आधुनिक तकनीकों से लैंस प्लांट बनाया गया हैं। जिससे आम जन को भी लाभ मिलेगा। वहीं इस दौरान सचिन ने प्लांट मैनेजमेंट से मुलाकात की और प्लांट के बारे में कई जानकारी भी ली। उत्तराखंड में बना यह देश का पहला प्लांट है, जहां भावी मॉड्यूल (हेटेरोजंक्शन) टेक्नोलॉजी है।

जानकारी के अनुसार सचिन तेंदुलकर गुरुवार सुबह 11 बजे चार्टर प्लेन से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। जहाँपर सोलर प्लांट के मैनेजमेंट द्वारा उनका स्वागत किया गया। फिर वो औद्योगिक नगरी रुद्रपुर के सिडकुल पहुंचे। जहाँ उन्होंने सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट 10 एकड़ में फैला हुआ है। और ये स्वचालित और आधुनिक सोलर मॉड्यूल निर्माण तकनीक से युक्त है। बताया जा रहा है कि ये 250 मेगावाट की क्षमता के साथ लॉन्च हुआ आधुनिक प्लांट को 1 गीगावॉट तक विस्तारित किया जा सकता है। वहीं पूरी तरह से रोबोटिक ऑटोमेशन क्षमता के साथ यहाँ उच्च गुणवत्ता के मोड्यूल बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *