Sri Dev Suman University Update: प्रदेश में 29 नवंबर से शुरू होगी यूजी और पीजी सेमेस्टर की परीक्षाएं, देखें नए अपडेट

प्रदेश में श्रीदेव सुमन विवि की सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर नया अपडेट आ रहा है। जहाँ विवि ने स्नातक प्रथम, तृतीय व पांचवें और स्नातकोत्तर प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बता दे कि इन सभी सेमेस्टरों की परीक्षाएं 29 नवंबर से शुरू होगी और दिसंबर के अंत तक चलेंगी। इसके लिए 200 केंद्रों पर सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आपको बता दे कि पहले श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों और निजी कॉलेजों की स्नातक प्रथम, तृतीय व पांचवें और स्नातकोत्तर प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं पूर्व में 9 नवंबर से होनी थी, लेकिन इसी बीच छात्रों के विरोध के चलते विवि को परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। क्योंकि छात्रसंघ चुनाव कराने और सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी नहीं होने के कारण सभी छात्र आंदोलनरत थे।

वहीं श्री देव सुमन विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सीएम नेगी ने बताया कि स्नातक प्रथम, तृतीय व पांचवें और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं अब 29 नवंबर से आयोजित की जाएगी।

इसके लिए सभी सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सभी छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट www.sdsu.ac.in पर जाकर अपना परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। वहीं परीक्षा को सही ढंग से कराने के लिए विवि के स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। साथ ही विवि ने नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए उड़नदस्तों की टीम का गठन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *