भारत में 17 साल बाद जीत का जश्न मनाया गया। जब इंडिया टीम ने जैसे ही टी-20 वर्ल्ड कप जीता तो देश के लोगों की आँखे नम हो गई और जोश सातवे आसमान में जा पहुंचा। वहीं राजधानी देहरादून के घंटाघर, कोटद्वार में झंडा चौक, रुड़की, हरिद्वार और कुमाऊं में भी शनिवार की रात का जश्न का खूबसूरत नजारा देखने को मिला। भारत के विश्वकप को अपने नाम करने के बाद आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमग हो गया। चारों ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी।
भारतीय टीम ने करोड़ो देशवासियों के धक धक हो रहे दिल को खुशी और गर्व से भर दिया। जिसके बाद लोगों ने जमकर जश्न मनाया। चारों तरफ से पटाखों की आवाज और घंटाघर में युवाओं का हुजूम देख ऐसा लग रहा था कि आज ही दिवाली हैं।
बता दे कि शनिवार की रात उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक सभी प्रमुख इलाकों में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ थी। सभी लोग एक टुक लगाएं अपने मोबाइल और दुकानों पर टीवी देख के सामने बैठे हुए थे।
वहीं जब टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के आखिरी ओवर में सूर्य कुमार यादव ने कैच किया तो लोग खुशी से चिल्ला उठे।
जिसके बाद तो आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद के बाद हर तरफ जीत का जश्न मनाना शुरू हो गया। करोड़ों भारतीयों के जुबां से बस एक ही बात निकल रही थी वो थी “भारत माता की जय और वंदे मातरम”।