उत्तराखंड में आज भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावनाएँ है। वहीं अन्य जिलों में भी तेज बारिश हो सकती हैं।
दूसरी तरफ, पछवादून में यमुना के प्रवाह का चेतावनी स्तर 455.37 मीटर है। जबकि सोमवार को यहां यमुना 454.30 मीटर पर बही। इसके अलावा टोंस नदी चेतावनी स्तर से एक मीटर ऊपर यानी 644.60 मीटर पर बही। साथ ही एसडीएम कालसी योगेश सिंह मेहरा ने बताया कि टोंस नदी के जलस्तर की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं जरूरत पड़ने पर जरूरी कदम उठाया जाएगा।