उतराखंड देश का ऐसा राज्य हैं जिसने सबसे पहले समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का कानून बनाया है। वहीं अब जल्द ही धामी सरकार इसे लागू करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि प्रदेश में यूसीसी कानून को अक्तूबर के आखिर तक लागू किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार यूसीसी की नियमावली का ड्राफ्ट बनाने का काम 50 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है वहीं अगले ढाई महीनों में नियमावली बनाने का काम पूरा हो जाएगा। हालांकि इसके लागू होने में थोड़ा और समय लगेगा, क्योंकि इसके लिए पंचायत और निकाय स्तर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी। इसको लेकर गृह विभाग को प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
इस यूसीसी एक्ट के तहत विवाह और लिव इन में रहने के लिए पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा होगी। इसकी वेबसाइट व पोर्टल बनाने का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बता दे कि यूसीसी की नियमावली बनाने का काम पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में गठित नौ सदस्यीय समिति कर रही है।