उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जहाँ आयोग ने पीसीएस जे की परीक्षा के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी हैं। बताया जा रहा हैं कि 30 अप्रैल से इसके लिए इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे। बता दे कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ’उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (पीसीएस-जे) परीक्षा-2022’ के तहत मुख्य परीक्षा’ के चार मार्च 2024 को घोषित परिणाम में घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं।
इसी को लेकर आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि चार चरणों में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। जिसमें पहले चरण में 30 अप्रैल, दूसरे में चरण में एक मई, तीसरे चरण में दो मई और चौथे चरण में तीन मई को अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि साक्षात्कार सुबह नौ बजे से एक बजे तक होगा। अभ्यार्थी साक्षात्कार की ज्यादा जानकारी के लिए लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जा सकते है और प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं।