उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से एक बड़ा बदलाव किया गया है। जहाँ, आयोग ने तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथियां बदल दी हैं। हालांकि, अन्य परीक्षाओं की तिथि पहले की भाँति ही रहेंगी। आयोग ने इसके लिए सूचना जारी की हैं, जिसके मुताबिक, अनुदेशक इंप्लाइबिलिटी स्किल की परीक्षा एक दिसंबर के बजाय 11 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
इसके अलावा, अनुदेशक पेंटर जनरल की परीक्षा दो दिसंबर के जगह अब एक दिसंबर को दोपहर 12 से दो बजे के बीच संपन्न होगी। जबकि, अनुदेशक सर्वेयर की परीक्षा 13 दिसंबर के बदले अब दो दिसंबर को दोपहर तीन से शाम पांच बजे की पाली में कराई जाएगी।