UPSC UPDATE: जो युवा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 2024 की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में भाग लेने वाले हैं। उनके लिए बहुत जरूरी खबर है। बताया जा रहा है कि आयोग ने इस सिविल सेवा परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है। पहले 26 मई 2024 को इसका एग्जाम होना था, लेकिन अब इस एग्जाम को लोकसभा चुनाव के बाद 16 जून को कराया जाएगा। हालांकि इसका रिवाइज्ड शेड्यूल को जारी नही किया गया है। उम्मीद है कि आयोग जल्द ही शेड्यूल जारी कर सकता हैं।
जानकारी के अनुसार आगामी लोक सभा चुनाव के चलते यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) 2024 डेट में बदलाव कर दिया है। अब ये एग्जाम 26 मई 2024 के बदले लोकसभा चुनाव के बाद 16 जून को कराया जाएगा। आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए ये परीक्षा स्थागित की गई है। इस साल, आयोग ने सीएसई के लिए कुल 1,056 और आईएफएस के लिए 150 रिक्त पदों को अधिसूचना जारी की है।