प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत देने वाली खबर सामने आ रही हैं। बता दे कि अब अगले महीने बिजली के दाम घटेंगे, जिससे उपभोक्ताओं का बिजली का बिल कम आएगा। बताया जा रहा है कि यूपीसीएल इस महीने में निर्धारित से कम दरों पर बिजली की खरीद कर रहा है। जिसे देखते हुए बिजली दामों में गिरावट आएगी।
जानकारी के अनुसार नियामक आयोग ने फ्यूल एंड पावर परचेज कोस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) लागू किया हुआ है। इससे यूपीसीएल की ओर से हर महीने खरीदी जाने वाली बिजली के महंगी या सस्ते होने का असर बिल पर दिखाई देता है।
वहीं इस मार्च महीने में यूपीसीएल ने नियामक आयोग की ओर से निर्धारित 4.72 रुपये प्रति यूनिट की दर से कम पर बिजली की खरीदी है। इस तरह निगम ने पूरे महीने के लिए कम दरों पर बिजली का बंदोबस्त कर दिया है। यानी अगले महीने बिजली बिल सस्ता होगा।